
ईश्वर सिंह प्रधान/अमित दुबे की रिपोर्ट
रतनपुर। राज्य शासन द्वारा बिजली बिलों में की जा रही बेतहाशा बढ़ोतरी, हाफ बिजली बिल योजना को बंद किए जाने, स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ियों, तथा नगर में बढ़ती बिजली समस्याओं को लेकर आम जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर बिजली ऑफिस रतनपुर का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 11 बजे शनिचरी चौक रतनपुर में एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित बिजली ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेसजनों ने “बिजली बिल माफ करो”, “हाफ बिजली योजना लागू करो”, “जनता पर अत्याचार बंद करो” बिजली चोर गद्दी छोड़ ” जैसे नारे लगाते हुए शासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया।
इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक, किसान कांग्रेस, सेवादल सहित सभी प्रकोष्ठों एवं मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता पर बिजली बिल के नाम पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से पहले ही त्रस्त है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसमन्वयक शीतल जायसवाल ने कहा कि हाफ बिजली बिल योजना बंद करना आम लोगों के साथ अन्याय है, और स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ियों से जनता को गलत बिल थमाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य शासन ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो कांग्रेस सड़क से विधानसभा तक आंदोलन को और तेज करेगी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि—
1. बिजली बिलों में हुई अनुचित वृद्धि तुरंत वापस ली जाए।
2. पूर्ववर्ती हाफ बिजली बिल योजना को पुनः लागू किया जाए।
3. स्मार्ट मीटरों की तकनीकी खामियों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
4. रतनपुर नगर में बार-बार होने वाली बिजली कटौती की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो सके।
रतनपुर में कांग्रेसजनों का यह विरोध प्रदर्शन जनता की बिजली समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।