
यादराम साहू की रिपोर्ट :-
बालोद | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन देशमुख अध्यक्ष जिला भाजपा बालोद प्रमोद जैन अध्यक्ष नगर पंचायत गुंडागर्दी महाविद्यालय के जन भागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्विनी यादव एवं सदस्य सूरज यादव उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं राष्ट्रीय गीत से किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा NEP एम्बेसडर एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक और पुष्प कुछ से स्वागत किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय का प्राचार्य डॉक्टर चंदन बॉस ने अपने स्वागत उद्बोधन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें कौशल नवाचार नेतृत्व एवं नैतिकता का सूत्र प्रस्तुत किया तथा जीवन में इन मूल्यों को अपने का आवाहन किया |
जैन भागीदारी अध्यक्ष अश्वनी यादव ने अपने उद्बोधन में गुरु शिष्य संबंध औपचारिक तथा अनौपचारिक शिक्षा एवं दीक्षा के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को प्रतिदिन महाविद्यालय आने हेतु प्रेरित किया तत्पश्चात प्रमोद जैन जी ने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा को महत्व देने के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया एवं समथर्या अनुसार महाविद्यालय को अधिकतम सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया |
विशिष्ट अतिथि श्री श्री चमन देशमुख जी द्वारा सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में एक विद्यारंभ संस्कार के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया देश के निर्माण में पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर और स्वामी विवेकानंद राजगुरु भगत सिंह जैसे महापुरुषों का उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया अंत में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों को जागृत किया|
मुख्य अतिथि तनी पुष्पेंद्र चंद्राकर जी ने नव प्रवेश आईटी छात्र-छात्राओं को बधाई दी कार्यक्रम के दूसरे कड़ी में NEP नोडल अधिकारी श्री RP निषाद एवं सहायक नोडल अधिकारी शिखा श्रीवास्तव ने पीपीटी के माध्यम सेNEp 20-20 के क्रेडिट सिस्टम एवं अन्य की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हेंGE एवंVAC का चयन करने हेतु उनका मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय का प्राध्यापक डॉक्टर केडी कॉलेज जी ने किया तथा अंत में वरिष्ठ सहायक अध्यापक DSसहारे जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों सहयोगियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे|