
बालोद | ममतामयी मिनी माता की 53 वी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर माता जी की प्रतिमा अनावरण के लिए जिले भर के समाजिक जन बड़ी तादाद मे उपस्थित होगे माता जी की जन्म 15 मार्च 1916 को असम प्रांत में हुई माता जी की वास्तविक नाम मीनाक्षी देवी थी माताजी गुरु घासीदास बाबा की संतान की बहु थी अगम दास बाबा की पत्नी थी माताजी सतनामी समाज की गौरव थी |
अविभाजित मध्य प्रदेश की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव 1955 में हमारे समाज को प्राप्त हुई माताजी को शिक्षा के प्रति उनकी काफी अच्छी सोच थी समाज को ही वह अपना सब कुछ परिवार मानती थी और उसे आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने रायपुर निवास स्थित मकान में गरीब कमजोर बच्चों को रख कर पढ़ाई कराई जो आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर समाज की गौरव बढ़ा रहे हैं |
उनकी एक सोच थी शिक्षा ही वह हथियार है जिसके बल पर बड़े से बड़े पद हासिल किया जा सकता माता जी नारी उत्थान के क्षेत्र मेअनेको लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी साथ ही मानव समाज कल्याण और महिला उत्थान के लिए उन्होने लडाई लडी माता जी की संदेश था आपसी भाई चारे के साथ मिलकर रहना और काम करना देश व राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा था |
इसी बीच प्लेन दुर्घटना में 11अगस्त 1972 को माता जी की देवहासन हुआ इससे समाज के साथ साथ मानव समाज को काफी नुकसान हुआ और एक स्वर्णिम युग का अंत हुआ किसी संत महात्मा की जन्म जयंती या पुण्यतिथि हमारे बड़े बुजुर्गों ने मनाने की परंपरा शुरू की क्योंकि उनकी शहादत और वीरता हमें बार-बार याद दिलाते रहते है समाज में एक नई जोश ऊर्जा हमेशा बनी रहे और हमे एकता के सूत्र में बंधे रहने की प्रेरणा देती है |
माता जी पुण्य तिथि व प्रतिमा अनावरण के पुनीत अवसर पर अतिथि होंगे मुख्य अतिथि प्रतिभा चौधरी जी अध्यक्ष नगर पालिका बालोद अध्यक्षता करेंगे संजय बारले जी अध्यक्ष जिला सतनामी समाज बालोद विशिष्ट तिथि तोमन साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद कमलेश सोनी उपाध्यक्ष नगर पालिका बालोद सोना देवी देशलहरा पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद विकास चोपड़ा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बालोद कांति सोनेश्वरी सदस्य जिला पंचायत बालोद अशवन बारले संरक्षक जिला सतनामी समाज बालोद टिनेश्वर बघेल पूर्व अध्यक्ष जिला सतनामी में समाज बालोद विजय बघेल पूर्व अध्यक्ष जिला सतनामी समाज बालोद निर्मला बंजारे सदस्य जनपद पंचायत बालोद सुनीता मनहर पार्षद नगर पालिका बालोद अतिथिगण सहित जिला पदाधिकारी गण सहित सभी तहसील के तहसील अध्यक्ष एंव उनके पदाधिकरी के साथ समाजिक जनो की पावन उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होंगे उक्त कार्यक्रम की जानकरी जिला संरक्षक पवन जोशी ने दी साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जिला सतनामी समाज बालोद के समस्त पदाधिकारियो ने किया|