
दुर्ग | नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए आज डाटा सेंटर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर मौजूद रहे। त्यौहारों के दौरान शहर को रोशन और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निगम अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की और कई अहम निर्णय लिए। मुख्य रूप से चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और प्रमुख बाज़ार क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही नई लाइटों की खरीद, पुराने पोलों की मरम्मत और पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए।
महापौर अलका बाघमार : “हर गली-मोहल्ला रोशनी से जगमगाए”
महापौर अलका बाघमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बार के त्योहारी सीजन में किसी भी क्षेत्र में अंधेरा नहीं रहना चाहिए। चौक-चौराहों से लेकर छोटी गलियों तक बिजली और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए,और साथ मे पी डब्लू डी के द्वारा भी जो लाइट शहर में लगा है,उसको भी मेंटेनेंस के लिए वहां के अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विधायक निधि, महापौर निधि और पार्षद निधि के द्वारा शहर को जगमग किया जाएगा। निगम का लक्ष्य है कि नवरात्र, दशहरा और दीपावली के अवसर पर दुर्ग का हर कोना उजाले से नहा उठे और नागरिक बिना किसी असुविधा के त्योहारों का आनंद ले सकें।
आयुक्त सुमित अग्रवाल : “दोनों पहर में होगी मेंटेनेंस टीम की ड्यूटी”
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने इस बैठक में स्पष्ट किया कि त्योहारों के समय बिजली की खपत बढ़ने से अक्सर तकनीकी परेशानियां आती हैं। इसको देखते हुए निगम ने विशेष प्रबंधन तैयार किया है। दोनों पहर – सुबह और शाम – में मेंटेनेंस टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। आयुक्त ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग को पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि शिकायत मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंच सके। उनका कहना था कि त्योहारों के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, यह प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर : “त्योहारों पर अंधेरा नहीं, सिर्फ उजाला”
विद्युत विभाग प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने जानकारी दी कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों, मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की लाइट व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। किसी भी वार्ड में खराबी या बिजली गुल होने की स्थिति में तत्काल सुधार कार्य किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि त्योहारों की रातें रोशनी से जगमग रहेंगी और किसी क्षेत्र में अंधकार की स्थिति नहीं बनेगी।
निगम प्रशासन का दावा : “त्योहारों में जगमगाएगा दुर्ग”
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दुर्ग शहर के सभी प्रमुख मार्ग, धार्मिक स्थल, बाज़ार, गली-मोहल्ले और चौक-चौराहे रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएंगे। निगम प्रशासन का कहना है कि इस बार की नवरात्र, दशहरा और दीपावली में शहर की छवि और भी आकर्षक बनेगी। रोशनी से सजा दुर्ग शहर नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।इस दौरान कार्यपालन अधिकारी दिनेश नेताम,उपअभियंता हरिशंकर साहू,अभुदय मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे।
महापौर ने कहा – त्यौहारों को देखते हुए निगम में स्टाफ बढ़ाने के निर्देश
महापौर अलका बाघमार ने बैठक के दौरान कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में कामकाज की गति और जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में विद्युत व्यवस्था और सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके, इसके लिए निगम में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि त्योहारों के समय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर कार्य को तेज़ और प्रभावी बनाया जाएगा।