
ईश्वर सिंह प्रधान की रिपोर्ट :-
रतनपुर | रतनपुर मां महामाया मंदिर के पीछे हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से घायल जबकि एक की हालत बहुत ही नाजुक स्थिति बनी हुई है घटना रतनपुर मां महामाया मंदिर के पीछे की है l सप्तमी की रात में नवरात्रि के महापर्व में हर साल लाखों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए आते है । लासपुर से रतनपुर तक पैदल यात्रा करते हुए मां महामाया की दर्शन करने पहुंचते हैं और इन्हीं के बीच कुछ शरारती तत्व भी पहुंच जाते हैं जिनके कारण हर साल नवरात्रि की सप्तमी रात को छोटी-मोटी घटना होती रहती है कुछ बदमाश लड़को के कारण पूरा माहौल खराब हो जाता है ऐसी ही एक घटना कल रात महामाया मंदिर के पीछे घटना घटित हुई जिसमें दो युवकों को चाकू लगने के कारण गंभीर छोटी आई है।
जिन दो युवकों को चाकू लगी है जो लड़के वह लाइट फिटिंग का कार्य पूरे महामाया प्रांगण में करते हैं। पूछताछ करने पर लड़कों के नाम एक का नाम दीपक एवं दूसरे का नाम नवीन बताया जा रहा है।रतनपुर में दिनों दिन अपराध बढ़ता जा रहा है रतनपुर क्षेत्र मे नाइट्रा ,गांजा,सुलेशन का व्यापारका व्यापार तेजी से बढ़ता जा रहा है परंतु यहां की पुलिस प्रशासन का रवैया बहुत ही सुस्त क्योंकि रतनपुर में थाना के आसपास ही बहुत ही अधिक मात्रा में शराब एवं देसी शराब की बिक्री होती है सोचने वाली बात यह है कि थाना के सामने एवं अगल-बगल में शराब की बिक्री होती है परंतु थाना के किसी भी थाना अधिकारी एवं पूरे पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं रतनपुर थाना प्रभारी अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया है।
यह बड़ा ही बहुत गंभीर चर्चा विषय हो गया है नवरात्रि का इतना बडा महापर्व होने के बावजूद भी सुरक्षा में चूक एक गंभीर विषय एवं चर्चा का विषय बनता जा रहा है नगर में आक्रोश की नवरात्रि की इतनी भीड़ होने के बावजूद सुरक्षा नहीं होना और मंदिर के आसपास चाकू बाजी होना कहीं ना कहीं प्लीज प्रशासन की सुरक्षा की पोल खोल रही है क्योंकि मंदिर के आसपास इस प्रकार की घटना होना एक गंभीर विषय क्योंकि मंदिर के थोड़े ही दूरी पर इस प्रकार की बड़ी वारदात को अंजाम देकर जितने भी अपराधी है वह पुलिस के हाथों से बचने के लिए अब देखना यह है कि इस मामला को पुलिस प्रशासन किस प्रकार से चाकू बाजी की गुत्थी सुलझाती है।
पुलिस प्रशासन को रतनपुर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए कहीं ना कहीं ठोस कदम उठानी पड़ेगी क्योंकि रतनपुर में बहुत सारे युवक नाइट्रा,गांजा बहुत सारी नशीली पदार्थ में लिप्त होते जा रहे हैं जिससे रतनपुर में भी दिन-दिन दशरथ का माहौल होते जा रहा है रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में लगी दुकानदार से पूछताछ करने पर पता चला कि इतनी भीड़ होने के बावजूद भी कोई भी पुलिस का अधिकारी महामाया प्रांगण पार्किंग एरिया में किसी प्रकार का गस्त लगाने के लिए कोई भी पुलिस के अधिकारी एवं सिपाही यहां पर गस्त के लिए नहीं आए|
इसी वजह से पार्किंग क्षेत्र में भी मारपीट की घटना देखने को मिला दुकानदारों कहना है कि हमारे दुकान के सामने भी कुछ युवक ने गाली गलौज कर रहे थे मगर कोई भी पुलिस के कर्मचारी देखने तक नहीं आए शायद यही वजह रही होगी की पुलिस की सुरक्षा बहुत ही सुस्त होना एक बड़ी वजह है श्रीनगर में बहुत ही आक्रोशन माहौल है|