
याद राम साहू की रिपोर्ट :-
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अचौद में नवीन युवा मित्र समिति एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित “लोक कला महोत्सव” कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस दौरान ग्राम अचौद में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गांव में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन, सराहनीय है। इस लोक महोत्सव में आए कलाकारों ने अपनी कला की छठा बिखेरेगी। इस तरह की परंपराओं को वित रखना जरूरी है। ताकि आज की युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को जानने व समझने का मौका मिले।
वही ऐसे कार्यक्रम से लोगो का अपने धर्म और संस्कृति के लिए झुकाव बढ़ता है।विधायक ने भूमि पूजन करते हुए कहा कि गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं ।
इस अवसर पर रामेश्वर चंद्राकर जनपद सदस्य, आकाश चंद्राकर सरपंच, गजपति साहू सरपंच, भारती साहू सरपंच, लवकेश कुमार साहू , उत्तरा चंद्राकर पूर्व सरपंच, लिखन निषाद सहित आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।