
मुकेश सिंह राजपूत जिला ब्यूरो चीफ:-
गरियाबंद | कलेक्टर बीएस उइके की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के बीईओ एवं बीआरसी ने विद्यालयों की वर्तमान स्थिति, निर्माण कार्यों तथा शैक्षणिक गुणवत्ता संबंधी जानकारी दी। कलेक्टर उइके ने बैठक में जर्जर एवं अति जर्जर शाला भवनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी भवनों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें और प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
जहां भवन उपयोग योग्य नहीं है वहाँ वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। बैठक में प्रारंभ, अपूर्ण एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसियाँ समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें तथा विद्यालयों को शीघ्र उपयोग हेतु उपलब्ध कराएँ। निर्माण कार्यो का गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन थर्ड पार्टी से अनिवार्य रूप से कराएं।
अधूरे कार्यो को समन्वय के साथ पूरा कराएं। विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर एवं विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नियमित रूप से परीक्षा उन्मुख मार्गदर्शन दिया जाए, ताकि वे भविष्य की स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
शाला स्वच्छता और रंग-रोगन कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूल साफ-सुथरे एवं आकर्षक दिखने चाहिए, जिससे बच्चों में सीखने का सकारात्मक वातावरण बने। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शालाओं के रंग-रोगन कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न शाला अनुदान योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि शाला अनुदानों का उपयोग पारदर्शी ढंग से किया जाए तथा प्रत्येक खर्च का सही लेखा-जोखा रखा जाए। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान एवं सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम स्तर पर बैठकें आयोजित कर शालाओं की वास्तविक स्थिति सामने लाने पर बल दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर ने कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर गंभीर प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समन्वय बनाकर कार्य करें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, जनपद सीईओ, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।