
सुरेश सोनी की रिपोर्ट :-
नारायणपुर । ग्राम पंचायत मलिंग़नार के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर सरपंच के नेतृत्व में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत दी कि जिला उद्योग व्यापार केंद्र ने उनके गांव में कोल्ड स्टोरेज हेतु जमीन देने का प्रस्ताव पारित किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि का उपयोग स्कूल मैदान और स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपनी जमीन में किसी भी हालत में कोल्ड स्टोरेज के निर्माण की अनुमति नहीं देंगे।
सरपंच ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि प्रस्ताव को दोबारा विचाराधीन किया जाए और ग्रामीणों की प्राथमिकताओं के अनुसार निर्णय लिया जाए।
ग्रामीणों की इस पहल के बाद प्रशासन ने मामले की जांच और आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।