बालोद | स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के पहले दिन बुधवार 17 सिंतबर को सुबह 11 बजे जिले के सभी शासकीय संस्थाओं में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के अलावा
जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत कार्यालय सहित जिले के सभी शिक्षण संस्थानों, छात्रावास, आश्रमों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, उपास्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए अपने-अपने घरों और कार्य स्थलों में साफ-सफाई के कार्य में अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई जाएगी।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार 17 सितंबर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी।