
बेमेतरा | बेमेतरा कांग्रेस युवा नेता तामेश्वर सेन ने कहा कि व्यापारियों छोटे उद्योग और आम उपभोक्ताओं को जीएसटी के बोझ से काफी नुकसान हुआ है। कई उद्योग बंद हुए रोजगार प्रभावित हुआ और महंगाई लगातार बढ़ती गई ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए।
पीएम मोदी ने 2017 से लेकर 2024 तक 28% प्रतिशत जीएसटी की लागत दर लागू कर जनता से लाखों करोड़ों रुपए वसूल किए हैं अब जबकि जीएसटी में बदलाव और दरो में कमी की बात हो रही है तो क्या प्रधानमंत्री जनता को यह बताएंगे इन सात वर्षों में जो भारी भरकम टैक्स की राशि जमा की गई वह वापस की जाएगी या नहीं यह केवल टैक्स का मामला नहीं बल्कि जनता के विश्वास से जुड़ा सवाल हे
कांग्रेस युवा नेता तामेश्वर सेन ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी काउंसिल द्वारा किए गए संशोधनो का पूरा श्रेय खुद को देने की कोशिश की है तामेश्वर ने इसे पीएम मोदी द्वारा चेहरा चमकाने की कोशिश बताते हुए कहा हे कि वर्तमान जीएसटी सुधार अपर्याप्त है प्रधानमंत्री ने बात तो ऐसे की जैसे 2017 में जीएसटी इन्होंने नहीं किसी और ने लागू की था मोदी सरकार ने 8 साल से जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बना कर लोगों को बेतहाशा लुटा हे।
राहुल गांधी के प्रयासों का श्रेय भाजपा ले रहा हे जो पिछले 8 वर्षों से मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए गब्बर सिंह टैक्स के खिलाफ आवाज उठा रहे थे आज जब राहुल जी द्वारा जीएसटी में मांगे गए सभी बदलाव लागू हो गया हे तो किसी भी मीडिया ने विपक्ष के नेता के प्रयासों की सराहना नहीं किया|