याद राम साहू की रिपोर्ट :-
बालोद | जनपद पंचायत गुंडरदेही (बालोद) में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्रामसभा द्वारा विभिन्न कारणों से अपात्र चिन्हांकित हितग्राही जिन्हे योजना से स्वीकृति प्रदान किया गया था किन्तु हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण नही करने से निरस्त हेतु चिन्हांकित किया गया है ऐसे स्वीकृत आवासों को योजना के सूची से शासन के नियमानुसार विलोपित किया जाना है|
तथा योजनांतर्गत स्थायी प्रतिक्षा सूची एवं आवास प्लस में चिन्हांकित लाभार्थियों का प्रवर्गवार एवं वित्तीय वर्षवार लक्ष्य निर्धारण कर लाभान्वित किया जा रहा है, किन्तु योजना के बर्हिवेशन मापदण्ड (Exclusion Criteria) तथा जिला/जनपद/ग्राम पंचायत में प्राप्त शिकायतों के आधार पर अपात्र पाये गये हितग्राही, जिन्हे योजना के प्रावधान अनुसार लाभान्वित किया जाना संभव नही है, ऐसे हितग्राहियों का चिन्हांकन ग्रामसभा द्वारा किया गया है, उक्त अपात्र हितग्राहियों को योजना के स्थायी प्रतिक्षा सूची से विलोपित किया जाना है।
तत्संबंध में अपात्र चिन्हांकित हितग्राहियों की सूची ग्राम/जनपद स्तर पर चस्पा कर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि चस्पा किये गये सूची का अवलोकन कर दिनांक 15.10.2025 (कार्यालयीन समय अवधि में), दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाता है, अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।