
अमित दुबे की रिपोर्ट :-
बिलासपुर/कोटा। मंगलवार को जिला कार्यालय परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिलेभर से सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर पहुंचे। इस मौके पर जहां सामूहिक आवेदन पत्रों के साथ कई सामाजिक संगठन और ग्रामीण समूह अपनी समस्याएं लेकर आए, वहीं व्यक्तिगत स्तर पर भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने कलेक्टर से अपनी गुहार लगाई।
इसी कड़ी में विकासखंड कोटा के ग्राम बांसाझाल निवासी नारायण दास मानिकपुरी ने भी कलेक्टर को आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके मकान को नेशनल हाईवे निर्माण कार्य से प्रभावित किया गया है। लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। नारायण दास ने कहा कि मकान क्षतिग्रस्त होने से उनका परिवार रहने की बड़ी समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कोटा को मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को स्पष्ट कहा गया कि प्रभावित परिवार को नियमानुसार शीघ्र राहत दिलाई जाए।
जनदर्शन में अन्य ग्रामीणों ने भी ज़मीन अधिग्रहण, राजस्व संबंधी मामलों, पेंशन, राशन, बिजली कनेक्शन, स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़क मरम्मत जैसी मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदन पत्रों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंची थीं। इनमें से कई ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, मजदूरी भुगतान और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ से वंचित होने की शिकायत दर्ज कराई।
इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन की योजनाओं और नियमों के अंतर्गत उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।