
विकास भुवाल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट से :-
बेमेतरा | छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के आदेशानुसार एवं बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के मार्गदर्शन में व अनिता कोशिमा रावटे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के निर्देशन में 01 अक्टूबर 2025 को ग्राम चोरभट्ठी, फरी व ग्राम मोहभट्ठा में स्टेट प्लान ऑफ एक्शन वर्ष 2025-26 के तहत विशेष दिवस 01 अक्टूबर वरिष्ठजन दिवस मनाया गया इस अवसर पर वरिष्ठजनों के लिए विधिक जागरूकता शिविर के साथ एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वास्थ्य की देखभाल एवं उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के संबंध में जानकारी दिया गया। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का रक्तचाप, शुगर आदि की निःशुल्क जांच की गई साथ ही उन्हें आवश्यक दवाईयां भी निः शुल्क वितरित की गई। इस शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठजनों ने स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया।
विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र एवं लीगल डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागणों द्वारा वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, 2007, पेंशन संबंधी अधिकार, संपत्ति संरक्षण, ठगी से बचाव आदि के संबंध महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उक्त दिवस पर तालुका विधिक सेवा समिति, साजा के ग्राम तेन्दुभाठा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही उन्हें नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के माध्यम से या कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा तथा तालुका विधिक सेवा समिति साजा में उपस्थित हो कर निःशुल्क विधिक सहायता / सलाह प्राप्त किया जा सकता है के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. दिलीप चंद्रवंशी, डॉ. प्रीति ठाकुर, दीपांजली डेनियल नर्स, बलवंत बंजारे फार्मासिस्ट, मनीष साहू लैब टेक्निशियन उपस्थित रहे।