
विकास भुवाल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट से :-
बेमेतरा | अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरिमामय आयोजन में जिले के वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को शाल, फल एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि जीवन को सफल बनाने में वृद्धजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों के अनुभव को अनुसरण कर हम जीवन को दिशा और सफलता की राह दे सकते हैं। आज के परिवेश और बदलते समाज में वृद्धजनों को सम्मान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के पास अपार अनुभव होता है, वे जीवन को दिशा और राह दिखाने का कार्य करते हैं। उनके अनुभव से हम जीवन को एक नई गति प्रदान कर सकते हैं।
विधायक साहू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वृद्धजनों के जीवन को संवारने के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं से वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से वृद्धजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलता है।
उन्होंने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन भी हम सभी की तरह सभी क्षेत्रों में निपुण होते हैं। यदि उन्हें उचित अवसर दिया जाए तो वे स्वयं को सिद्ध कर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं। विधायक ने सभी से आह्वान किया कि वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को सदैव सम्मान दें।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि वृद्धजन हमारे परिवार और समाज के आन, बान और शान होते हैं। परिवार में उनकी भूमिका वटवृक्ष की तरह होती है। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन वृद्धजनों के लिए आशा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पूरे मनोयोग से वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों का सम्मान करें।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं दिव्यांगजन सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि वृद्धजन अनुभवशील और साहसी होते हैं। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के आशीर्वाद से ही हम सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं और हमारी उपलब्धियों में पीढ़ियों का संघर्ष निहित है। कलेक्टर ने चिंता व्यक्त की कि संयुक्त परिवारों का विघटन होने से समाज में एकाकीपन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार में वरिष्ठ मुखिया के होने से संबल मिलता है और जीवन को सफलता की राह तक ले जाने में वृद्धजनों का आशीर्वाद सबसे महत्वपूर्ण है।
पुलिस अधीक्षक रमाकांत साहू ने कहा कि वृद्धजनों के सम्मान के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारे जीवन की पहली पाठशाला हैं, जिन्होंने हमें जीवन की सीख दी है। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि कभी भी वृद्धजनों की उपेक्षा न करें और परिवार में सदैव उनका सम्मान करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अजय साहू, राजेंद्र शर्मा, योगेश तिवारी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमलता पदमाकर सहित बड़ी संख्या में जिले के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहें।