
रायपुर- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रायपुर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीटीओ डॉ अविनाश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिला क्षय नियंत्रण तथा सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स (स्कूल) संस्था द्वारा रायपुर जिले में निक्षय मित्र बनने हेतु अभियान चलाया जा रहा है|
जिससे टीबी के मरीजों को सही पोषण आहार मिल सके और पोषण की कमी के कारण कोई भी टीबी मरीज ईलाज से वंचित न रहे। टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हेतु सोशल मीडिया तथा लोगों से मिलकर इस अभियान में जुड़ने की अपील कर रहे हैं।
इसी अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 22 के पार्षद मीना ठाकुर जी निक्षय मित्र बनकर दो टीबी मरीजों को पोषण आहार देकर सहयोग किए, कार्यक्रम में पार्षद मीना ठाकुर जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी जी, डॉ चंद्रशेखर जायसवाल एम्स, जिला क्षय नियंत्रण केंद्र से डीपीसी आलोक पांडे जी तथा स्कूल संस्था से लिलेश्वर कुमार जी तथा टीम उपस्थित रहे।