
अमित दुबे की रिपोर्ट :-
रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) खेल कुमार पटेल पर लगातार भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। अब इन शिकायतों को लेकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखकर न केवल सीएमओ का तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है, बल्कि उनके अवैध संपत्ति की जांच राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से कराने की भी बात कही है।
सिंडिकेट बनाकर कमीशनखोरी और अवैध वसूली के आरोप
विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि सीएमओ खेल कुमार पटेल ने पद का दुरुपयोग करते हुए नगर में एक तरह का ‘सिंडिकेट सिस्टम’ बना लिया है, जिसके जरिए निर्माण कार्यों और खरीदी में जमकर कमीशनखोरी की जा रही है। नगर के विकास कार्यों में पारदर्शिता न होकर केवल चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का खेल चल रहा है। इसके चलते नियम-विरुद्ध ठेके और काम करवाए जा रहे हैं।
नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार
सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं, बल्कि नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों से लगातार दुर्व्यवहार करने की शिकायतें भी विधायक तक पहुंची हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार का आचरण एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के लिए बेहद शर्मनाक है और इससे नगर में आक्रोश व्याप्त है।
सफाई, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी
नगर के बुनियादी कार्य जैसे
साफ-सफाई, बिजली और पानी की सप्लाई तक पर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। धार्मिक नगरी होने के बावजूद नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर नगरवासियों की आस्था और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया। इसके कारण आम नागरिकों और श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
विधायक ने जताई कड़ी नाराजगी
विधायक अटल श्रीवास्तव ने स्पष्ट कहा कि धार्मिक नगरी रतनपुर की गरिमा और जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री से आग्रह किया कि रतनपुर जैसे संवेदनशील और आस्था से जुड़े नगर में भ्रष्टाचार और लापरवाही करने वाले सीएमओ को तत्काल हटाकर यहां एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुभवी और ईमानदार अधिकारी की पदस्थापना की जाए।
जनता में बढ़ा आक्रोश
सीएमओ की कार्यशैली और उन पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर नगरवासियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी है। लोग चाहते हैं कि शीघ्र ही जांच शुरू हो और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए।
विधायक अटल श्रीवास्तव की इस पहल ने नगरवासियों को एक उम्मीद दी है कि रतनपुर में जल्द ही ईमानदार प्रशासनिक माहौल कायम होगा और धार्मिक नगरी की गरिमा फिर से बहाल होगी।