
जिला ब्यूरो चीफ मुकेश सिंह राजपूत :-
धवलपुर। ग्राम धवलपुर के सभी ग्रामवासी ने नवदुर्गा पूजा-अर्चना कर माता दुर्गा को विजयादशमी के अवसर पर सागर में विसर्जित किया। ग्रामवासियों ने पूरे नौ दिन उपवास और पूजा-अर्चना के साथ अपनी-अपनी आस्थाओं और मन्नतों को पूरा किया।
इस दौरान माता दुर्गा की प्रतिमाओं को सजाया गया और नव कन्याओं को भोजन करवाकर माता की पूजा में आस्था दिखाई गई। आज विजयादशमी के दिन सभी ग्रामवासी एकत्र होकर माता दुर्गा को सागर की ओर ले गए और तलब में ठंडा कर उनका विसर्जन किया।
ग्रामवासियों ने इस अवसर पर एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी और पर्व की खुशियाँ साझा की। यह उत्सव समुदाय में श्रद्धा, भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का प्रतीक बना।