
सुरेश सोनी की रिपोर्ट :-
नारायणपुर | नारायणपुर में जगदीश कला मंदिर के समिति के द्वारा 70– 80 वर्षों से भी अधिक परंपरा का भव्य आयोजन साप्ताहिक बाजार परिसर में किया गया,, बारिश के बावजूद भी हजारों की संख्या में लोग डटे रहे, बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले जलाए गए ,
लगभग विशालकाय 40 से 45 फीट के पुतलों का दहन किया गया, खूब आतिशबाजी हुई, लोगों ने रामलीला का आनंद उठाया और जमकर जय श्री राम के नारे लगाएं,, इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे, भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था,