
कन्हैया सिंह ठाकुर चारामा की रिपोर्ट :-
चारामा | चारामा दिनांक 2.10.2025 को वाचनालय भवन छत्तीसगढ़ कर्मचारी पेंशनर तहसील शाखा चारामा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर पेंशनरों द्वारा खादी चुने, स्वदेशी को बढ़ावा दें ,की संकल्प लेते हुए
गांधी के अहिंसा के मार्ग पर चलने हेतु एवं शास्त्री के जन्म जयंती पर अपने देश के लोगों की मेहनत से बनी वस्तुएं खरीदना ही गांधी और शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि है, अर्पित किए गए। इसके साथ ही मासिक बैठक संपन्न हुआ|
जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए वर्ष 2025 में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को गुलालचंदन लगाकर सदस्यता ग्रहण करवाएं ।इस बैठक में शिव प्रसादनेताम को संभागीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत हुआ।
इस तरह मासिक बैठक संपन्न हुआ ।इस बैठक में तहसील शाखा अध्यक्ष कन्हैया ठाकुर ,उपाध्यक्ष हीरालाल साहू, सचिव शेखू राम नागराज ,डीपी साहू, शिव प्रसाद नेताम , एन आर धनकर ,एसपी नेताम,एन आर साहू ,लक्ष्मण कश्यप भोज राम जैन, जोहत कश्यप, डीपी साहू, आर डांडिया और शिव प्रसाद सलाम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!