
सुरेश सोनी की रिपोर्ट :-
नारायणपुर |दिशा समाज सेवी संस्था एवं अबुझमांड क्षेत्र ग्राम पंचायत कुंदला के सहयोग से आश्रित ग्राम मुर्हापदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई एवं ग्राम सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छायाचित्र में गायता ,पुजारी ग्राम पटेल व प्रमुखों के द्वारा श्रद्धा सुमन फूल अर्पित की गई । स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान की गई ग्राम सभा में बापूजी को याद करते हुए बापूजी के बताएं मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली|
गई। अहिंसा परमो धर्म: गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे दलित एवं आदिवासियों की उन्होंने सेवाएं की एवं स्वच्छता पर ज्यादा जोर देते थे ग्राम पंचायत सचिव रिजवान फारूकी ने सभा की शुरुआत करते हुए सेवा पखवाड़ा , आदि सेवा केंद्र, एकल खिड़की समाधान केंद्र , वृद्धा पेंशन योजना , पीडीएस , ग्राम पंचायत स्तरीय पीएम आवास योजना स्वीकृति हितग्राही परिवार की जानकारी दी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित दिशा समाज सेवी संस्था के विशाल उसेंडी एवं संध्या ने बापू जी को याद करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम की जानकारी प्रदान की।
आज से 2 अक्टूबर रोजगार गारंटी योजना के तहत अकुशल मजदूर का कार्य प्रारंभ सभी ग्राम पंचायत में हो गया है 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति इसमें कार्य कर सकते हैं जॉब कार्ड में अपना नाम दर्ज कराएं, 15 व्यक्ति का समूह बनाकर कार्य मांग के लिए आवेदन कर करें और गांव में ही 100से 150 दिन का रोजगार अपना रोजगार का अधिकार प्राप्त करें पलायन करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी ।
संस्था द्वारा अपने कार्य क्षेत्र रावघाट परिक्षेत्र ग्राम पंचायत भैंसगांव ,हूरतरई,उसेली में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा एवं श्रमदान किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत कुंदला सरपंच सुंदर कुमेटी, जनपद सदस्य सेवे कुमेटी, आश्रम अधिक्षक बासिग टी. उसेंडी ,ग्राम पटेल बुधुराम उसेंडी ,गायता गागरू , संस्था से संध्या कौडो, विशाल उसेंडी, दीपक अजय, उर्मिला कांगे ,अनिल, संतू सूरज ,सरिता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैनी पोयाम,किरण एवं ग्राम सभा के सदस्य महिला / पुरुष उपस्थित थे।