
अमित दुबे की रिपोर्ट :-
विकासखंड कोटा के ग्राम डाड बछाली स्थित सागौन प्लांट में इन दिनों दिनदहाड़े भारी मात्रा में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। वन विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले पर पूर्ण रूप से मौन हैं।
बुलंद टाइम न्यूज़ ब्यूरो चीफ के द्वारा वन विभाग के अधिकारियो से संपर्क किया गया वही अधिकारियो ने फोन नहीं उठाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि सागौन प्लांट में लगाए गए सागौन के पेड़ कई सालों की मेहनत और सरकारी योजनाओं के तहत विकसित किए गए थे। ये पेड़ अब पूरी तरह परिपक्व हो चुके थे और क्षेत्र की हरियाली तथा पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। लेकिन अब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन पेड़ों की धड़ल्ले से अवैध कटाई की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इस कटाई पर रोक नहीं लगाई गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि कटाई का कार्य कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के संरक्षण में चल रहा है, जिसके कारण स्थानीय प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है। वहीं, कई ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उधर, वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और शीघ्र ही जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामवासियों ने शासन से आग्रह किया है कि इस प्रकार की अवैध कटाई को रोका जाए ताकि क्षेत्र की हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वर्षों की मेहनत व्यर्थ न हो जाए।