
सुरेश सोनी की रिपोर्ट :-
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर बढ़ती बिजली वा आमजन की परेशानी को देखते हुए द्वितीय चरण में आज दिनांक 04/010/2025 को हस्ताक्षर अभियान कर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया जल्द अगर आमजन को राहत नहीं मिलेगा तो आने वाला समय में बिजली ऑफिस का घेराव कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे|
युवा नेता युवा पार्षद जय वट्टी ने कहा जब से भाजपा सरकार आई है तब से हर वर्ग परेशान है आमजन को ठगने का कर रही है ये सरकार माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना को नाम से 1000 रुपए देकर चार गुना बिजली दरों को बढ़ाकर बिल को थोपा जा रहा है जिससे पूरे प्रदेश के आमजन परेशान है आमजन आत्महत्या करने को मजबूर है|
कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार थी तब कांग्रेस सरकार ने हाफ योजना कर 400 यूनिट फ्री करने का काम हमारा सरकार ने किया था उससे भी बंद करने का काम भाजपा सरकार ने किया है इसका हम युवा कांग्रेस विरोध करते है और सरकार से मांग करते है जल्द ही आमजन को राहत दिलाने का काम करे अन्यथा प्रदेश भर के आमजन रोड़ पर उतरने में देर नहीं लगेगी|
जिला अध्यक्ष बोधन ने कहा हमारा प्रदेश में कोयला का भंडार है हमारा प्रदेश बिजली उत्पादन कर अन्य राज्य को बिजली सफाई देने में सक्षम है दूसरे राज्यों में बिजली दिया जाता है मगर प्रदेश के लोगों को कोई राहत नहीं है बल्कि चार गुना बिजली बिल बढ़ा कर दिया जा रहा है भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ आमजन को परेशान करने का काम कर रही है और अडानी अंबानी को बिजली बेचने का काम कर रही है जिसका हम सब युवा विरोध कर रहे है|
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन,युवा पार्षद जय वट्टी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल,दीपक गांधी,राकेश केसरिया, मिथलेश ठाकुर, बिट्टू नेताम, तरुण देहारी,महेश कश्यप,रमेश ध्रुव, गणेश शोरी राजकुमार नूरेटी, भीसमा दुग्गा, लवण देहारी, पवन कावाड़े,महेश पोयाम, प्रथम मिश्रा, बृजेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी टीकम सिंह ठाकुर, सोनातन भद्र वा समस्त युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित रहे|