
याद राम साहू की रिपोर्ट :-
बालोद | बालोद जिला गुण्डरदेही ब्लॉक के जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 117 पंचायत के सरपंच में 111 सरपंच उपस्थित रहे जिसमें दो प्रत्याशी लेख राम साहू ग्राम भोथीपार निवासी व प्रमोद पटेल पांगरी निवासी ने चुनाव में भाग लिया जिसमें लेख राम साहू निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष अनिल सोनी,
धितेश्वरी ठाकुर, सचिव थानेश्वर सिन्हा, कुमुदिनी साहू, कोषाध्यक्ष भेनू राम साहू, सह सचिव वागिश बंजारे, पेमीन साहू, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार निषाद, सदस्य डिलेश्वर प्रसाद, काशीराम साहू, योगेश्वर साहू, सत्यवती साहू, कुलेश्वरी साहू, राजेश्वरी पडौती सभी निर्वाचित घोषित किए गये सरपंच संघ का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ|
नवनिर्वाचित सरपंच संघ के अध्यक्ष लेख राम साहू ने कहा गुण्डरदेही जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 117 पंचायतों के सरपंच के लिए जो भी समस्या रहेगा उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रहेगा चाहे अधिकारी कर्मचारी प्रशासनिक एवं पंचायत से संबंधित कोई भी कार्य होगा |
सभी के लिए कार्य करूंगा पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख ने कहा हम सब एक होकर विकास के लिए कार्य करेंगे सभी सरपंचों को शांतिपूर्ण मतदान में अहम भूमिका निभाया है जिसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई देता हूं|
अंत में सरपंच दोषण साहू, ने कहा सभी सरपंचों ने सहनशीलता व विवेक से सरपंच संघ का चुनाव शांतिपूर्ण रहा और सरपंच संघ निर्णय लिया और सिर्फ विजय की घोषणा की गई वोट को नहीं बताया गया तामेश्वर देशमुख चूकेश्वर साहू रामेश्वर चंद्राकर सहित सभी सरपंचों ने बधाई दी|