
दुर्ग | छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर समर्पित होकर कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र रहटादाह में 3.15 एम.व्ही.ए. के पॉवर ट्रांसफार्मर को बदलकर 05 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
पूर्व से स्थापित 05 एम.व्ही.ए. के ट्रांसफार्मर को मिलाकर उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर 10 एम.व्ही.ए. हो गई है। विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 46 लाख 65 हजार रुपए की लागत से संपन्न किया गया।
उल्लेखनीय है कि उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि से विद्युत उपकेंद्र रहटादाह के लगभग 09 गांवों के 5218 से किसाानों एवं उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों और पंपों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी।
विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से ग्राम रहटादाह, गोबरा, पेण्ड्री, नंदेली, नंदवाय, सिरनाभाठा, भरनी, देवरी एवं भिंभोरी के उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने अधीक्षण अभियंता आर.के. मिश्रा, कार्यपालन अभियंता डी.के.भारती, पी.के. पलसोकर एवं टी.एल. सहारे, सहायक अभियंता डी.के.साहू एवं डी.के. गजपाल और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने से उपभोक्ताओं एवं किसानों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।