बुलंद टाइम्स बालोद से याद राम साहू रिपोर्टर :-
बालोद | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 23 सितंबर को बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कर्रेझर स्थित राजाराव पठार में महतारी सदन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री साय राजराव पठार में कल 23 सितंबर को सुबह 11 बजे वर्चुअली शुभारंभ कार्यक्रम में जिले वासियों को महतारी सदन का सौगात देंगे।