
ईश्वर प्रधान की रिपोर्ट;-
रतनपुर | रतनपुर में पहली बार 50 से 55 फीट ऊंचा रावण का दहन किया गया जिसे देखने के लिए आसपास के गांव के लोग हजारों की संख्या में महामाया ग्राउंड में उपस्थित हुए खास बात यह रही कि इस रावण को बनाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत बड़ा योगदान दिया क्योंकि 50 फीट से 55 फीट ऊंचा रावण बनाना कोई आसान काम नहीं था परंतु असंभव सा लगने वाला कार्य को भी टीम न्यू जनरेशन रतनपुर के युवाओं ने दिन-रात कड़ी मेहनत करके रावण को बनाकर एक नया इतिहास रच दिया क्योंकि आज तक रतनपुर की धरती पर इतना बड़ा रावण नहीं बना ना ही नगर पालिका बना पाया है और नहीं नगर की आसपास के गांव में इतना बड़ा रावण बना है जो की टीम न्यू जेनरेशन के सभी सदस्य उसके कार्य को सफलतापूर्वक हासिल किया खास बात यह है कि उनकी कामयाबी की चर्चा नगर में जोरों शोरों पर है|
क्योंकि 50 से 55 फीट ऊंचा रावण बनाने के लिए उन्होंने दिन रात जागकर और बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत कर कर कभी-कभी तो उन्हें रात में खाना तक नहीं खाया इस मेहनत का ही परिणाम है की नगर में टीम न्यू जनरेशन की चर्चा होने लगी क्योंकि नन्हे मुन्ने बच्चे इतना विशाल का है रावण को बना कैसे लिए टीम न्यू जनरेशन रतनपुर के अध्यक्ष रोहित सूर्या के द्वारा बताया गया की टीम में जितने भी सदस्य हैं सभी ने बहुत ही ज्यादा मेहनत करके सफलता को हासिल किया और नगर में की नई जनरेशन का नाम रोशन किया|
हालांकि रोहित सूर्या के द्वारा बताया गया कि रावण को बनाने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना तो करना ही पड़ा मगर कुछ लोगों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद किया जहां पर उन्हें अपने आप को असहाय महसूस करते कोई ना कोई हमको सपोर्ट करने के लिए हमेशा साथ देने के लिए आते। रोहित सूर्य ने बताया कि टीम न्यू जनरेशन बहुत ही कड़ी मेहनत करके रतनपुर का इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है|
विशेष सहयोग
महामाया ट्रस्ट रतनपुर — महामाया ट्रस्ट द्वारा बहुत ही बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ कि उन्होंने रावण दहन के लिए के लिए एवं नगर विकास या सामाजिक कार्य के लिए महामाया ग्राउंड को पहली बार रावण दहन के लिए टीम न्यू जनरेशन को अपनी स्वयं की जमीन को महामाया ट्रस्ट ने जलाने के लिए दिया जिस कारण रावण दहन का इतना बड़ा आयोजन हो पाया जिसके लिए टीम न्यू जनरेशन के सभी सदस्य महामाया ट्रस्ट के आभार व्यक्त कर रहे है
कन्हैया यादव — कन्हैया यादव का भी बहुत बड़ा योगदान रहा क्योंकि रावण दहन में होने वाली जितने भी मंच आसपास में घेराबंदी के लिए टेंट की व्यवस्था कन्हैया यादव के द्वारा किया गया जो की टीम में दर्शन के लिए बहुत बड़ा योगदान साबित हुआ
नीतू सिंह क्षत्रिय नीतू सिंह क्षत्रिय ने भी टीम न्यू जेनरेशन को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जिसके परिणाम स्वरूप रावण दहन में कुछ कमी नहीं आने दिया उन्होंने रावण धन को देखते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर इन बच्चों का उत्साह बढ़ाया जो बहुत ही तारीफ काबिल है
विशेषशयोग —
संजीव चंदेल —– रतनपुर में रावण दहन के लिए संजीव चंदेल द्वारा बहुत ही विशेष योगदान दिया गया आर्थिक सहयोग के साथ-साथ शारीरिक सहयोग भी दिया होने टीम न्यू जेनरेशन को जब-जब टीम न्यू जनरेशन को कुछ भी चीजों की आवश्यकता पड़ी तो संजीव चंदेल एक मसीह की तरह आकर उन्होंने टीम न्यू जनरेशन का उत्साह बढ़ाया साथ ही कुछ भी कमी होने पर उन कमियों को तुरंत ही पूरा किया जब-जब टीम न्यू जनरेशन को किसी भी वस्तु की कमी पड़ी चाहे वह समान हो क्रेन हो या फिर आर्थिक सहायता तब तक संजीव चंदेल ने तत्परता दिखाते हुए हमेशा आगे आए और रावण दहन ने एक विशेष भूमिका निभाया जिसके परिणाम स्वरूप इतना बड़ा विशाल रावण खड़ा हो पाया और रावण दहन हो पाया
आम जनता की राय —
रावण दहन में आए लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि रतनपुर में पहली बार इतना बड़ा रावण धन हो रहा है और उनका कहना है कि इस वर्ष की भांति हर वर्ष इसी मैदान पर इसी तरह के कार्य हमेशा होना चाहिए जो की रतनपुररतनपुर की विकास और प्रगति को दर्शाता है
रावण दहन में न्यू जनरेशन के सदस्य किस प्रकार से हैं
जितने भी लोगों ने हैं पूछने पर बताएं की टीम न्यू जनरेशन सचमुच बधाई की बात रहे क्योंकि रतनपुर की इतिहास में उनके योगदान से ही 50 से 55 फिट का रावणदहन हो पाया हो पाया
संजीव चंदेल एवं नीतू सिंह क्षत्रिय एवं कन्हैया यादव ने कहा की आने वाले समय पर इससे भी और अच्छा आयोजन कराया जाएगा जिसमें हम सब मिलकर बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग एवं शारीरिक सहयोग से अपना अपना योगदान देंगे जिससे टीम न्यू जेनरेशन की कार्य को और प्रगति एवं ऊर्जा मिल सके |