
विकास भुवाल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट से :-
बेमेतरा : माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक आईटीआई बेमेतरा में सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, 22 सितंबर को जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मेडिकल कैम्प, 23 सितंबर को संस्था परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई, 24 सितंबर को प्रशिक्षणार्थियों के लिए इनडोर गेम, 25 सितंबर को डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, 26 सितंबर को आउटडोर गेम, तथा 01 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सामाजिक चेतना का विकास, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और भारत के विकास में जनभागीदारी की महत्ता को समझना था। आईटीआई बेमेतरा के इस प्रयास से युवाओं में समाजिक जिम्मेदारी और सक्रिय सहभागिता की भावना को बढ़ावा मिला।