
सुरेश सोनी की रिपोर्ट :-
नारायणपुर | नारायणपुर में रिटायर्ड सैनिक हवलदार सुखलाल दुग्गा 24 साल देश सेवा देकर सेवानिवृत्त होकर आज अपने घर गृह ग्राम पालकी लौटे ,,इस अवसर पर नगर के ग्रामीण और जन प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया,,
उन्हें गुलाल लगाकर साल और श्रीफल से भी सम्मानित किया गया, ढोल नगाड़ा व साउंड सिस्टम एवं फूलमाला से स्वागत होते हुए जिप्सी में सवार होकर पालकी पहुंचे,
जहां सर्वप्रथम उनकी आरती उतार कर उनका स्वागत किया गया, रास्तों में भारत माता की जयकारो वह देशभक्ति के गीतों के साथ व आदिवासी नृत्य नाच का भी आयोजन किया गया, इस मौके पर क्षेत्र व अन्य जिलों से रिटायर्ट सैनिक भी पहुंचे|