
विकास भुवाल की रिपोर्ट से:-
बेमेतरा | प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में विलंब को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं वेंडर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति एक सप्ताह के भीतर हर हाल में सुनिश्चित की जाए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित अधिकारी एवं वेंडर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन अत्यंत संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना आम जन के हित में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योजना के लाभों की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ें।
कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति न होना संबंधित अधिकारी की उदासीनता को दर्शाता है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी वेंडर्स को अनुबंध की शर्तों का पूर्ण पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय सीमा में लक्ष्य की पूर्ति नहीं होती है, तो वेंडर्स का अनुबंध निरस्त किया जाएगा तथा विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अंत में कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी एवं वेंडर्स टीम भावना से कार्य करें, ताकि जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।