
सुरेश सोनी की रिपोर्ट :-
नारायणपुर | नारायणपुर जिले के बिजली पंचायत में रामायण मंडली की ओर से हर साल की तरह अनोखा रावण दहन किया गया, यहां विजयदशमी के दूसरे दिन रावण के पुतले का दहन किया गया ,लगभग 60–70 वर्षों से चली आ रही परंपरा , 40 से 50 फ़ीट रावण एवं एक से बढ़कर एक झांकीया की भी प्रस्तुत की गई|
,कार्यक्रम को देखने जिले के अलावा अन्य जिलों से भी लोग देखने पहुंचे,लगभग 7–8 हजार की संख्या में भीड़ पहुंची ,आयोजन स्थल पर मेले के जैसा माहौल देखने को मिला, जिले का सबसे बड़ा जबरदस्त उत्सव शानदार प्रस्तुति व आतिशबाजी मुख्य आकर्षण रहा, सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया|
गया,दमकल की गाड़ियां वह मेडिकल की टीम वहां पहुंची ,पार्किंग की व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की गई, कार्यक्रम को देखने जिले के जनप्रतिनिधि व कर्मचारी व्यापारी गण देखने पहुंचे,